LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सीओ ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक

ऑनलाइन दाखिल और जमीन विवाद से सम्बंधित कार्यों के निष्पादन पर दिया जोर

गिरिडीह। तिसरी अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को अंचल अधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक और कार्यालय सहायक के साथ बैठक हुई। उन्होंने उपस्थित सभी राजस्व कर्मचारी से कहा कि ऑनलाइन दाखिल और जमीन विवाद से सम्बंधित कार्य हेतु प्रतिदिन जो भी जनता अंचल कार्यालय पहुंच रही है उसका कार्य अतिशिघ्र निष्पादन किया जाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर आवेदक के आवेदन के आलोक में स्थल निरक्षण करते हुए रिपोर्ट करे। किसी बिंन्दू पर परेशानी होने पर अंचल अधिकारी और अंचल निरीक्षक से सम्पर्क करें। जमीन विवाद के कारण क्षेत्र में हमेशा खून खराबा होता है, जिसे काबू करने के लिए एक अच्छी सोच के साथ काम करे।


मौके पर अंचल निरीक्षक रामनरेश चैधरी, राजस्व कर्मचारी देना हेम्ब्रोम, गोपी नाथ सिन्हा, पिंटू कुमार राय, सुधाकर शर्मा, अमित कुमार, नरेश कुमार सिन्हा, राकेश चैधरी और प्रधान सहायक बबलू अंसारी शामील थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons