LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

विस की लेखा-जोखा समिति पहुंची गिरिडीह, अधिकारियों के साथ किया बैठक

सेलटैक्स, वन विभाग और परिहवन के राजस्व वसूली के आंकड़े पर जताई नाराजगी

पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सुधार नहीं लाने पर मिला फटकार

गिरिडीहः
विस की लेखा-जोखा समिति गुरुवार को गिरिडीह पहुंची। और शहर के परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सभापति सह विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के अध्यक्षता मंे हुए बैठक में समिति के सदस्य सह स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक सुखराम उरांव, अमित यादव और विक्सल कोंगड़ी के अलावे डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान बैठक में राज्य महालेखाकार के कंडिका रिपोर्ट के अनुसार कई विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। तो वन विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग और वाणिज्य-कर-विभाग का टैक्स वसूली औसत से बेहद कम रहा। तीन घंटे तक चले बैठक के दौरान राजस्व वसूली को लेकर इन विभागों के महालेखाकार की कंडिका रिपोर्ट पहले से बेहद खराब थी। लिहाजा, कंडिका रिपोर्ट के आधार पर किए गए समीक्षा में इन विभाग के पदाधिकारियों को लेखा-जोखा समिति के सभापति समेत कई विधायकों ने फटकार लगाया। और हालात बेहतर करने का सुझाव दिया। लेकिन सेलटैक्स और परिवहन विभाग के राजस्व वसूली का आंकड़ा अधिक खराब पाया गया। जिसमें सुधार लाने का सुझाव दिया गया। तो बैठक में कई विभागों के योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। समीक्षा के क्रम में पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद के रिपोर्ट पर समिति ने कड़ा एतराज जताया। और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कड़े शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार के योजनाओं में सुधार नहीं लाया गया। तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को समिति के सभापति ने कड़े शब्दों में साफ तौर पर कहा कि योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली। तो संवेदक के साथ उन पर भी विभागीय कार्रवाई होगी। इधर बैठक में डीडीसी शशिभूषण मेहरा समेत कई विभाग के पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons