चोरों ने पांच दुकानों में की सेंधमारी, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
कोडरमा। कोडरमा के शहरी क्षेत्रों में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरों के आतंक से शहरवासी खासे परेशान हैं। मंगलवार की रात भी चोरों ने सीएच स्कूल रोड में संचालित पांच दुकानों का छप्पर उखाड़ कर लाखों के सामान व एक लाख से अधिक नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की इस घटना की जानकारी दुकानदारों को बुधवार की सुबह तब हुई जब वे लोग अपने-अपने दुकान खोलने के लिए पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना तिलैया पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत पुलिस बल के अन्य जवान ने पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त करते हुए छानबीन किया।
बीज, कीटनाशक समेत मोबाईल व नगदी की हुई चोरी
घटना के संबंध में भूक्तभोगी सीएच स्कूल रोड के कृषि कल्याण केंद्र के संचालक शिव शंकर यादव ने बताया कि उनके दुकान से लगभग 10 किलोग्राम मिर्च, टमाटर एवं फूल गोभी के बीज की चोरी हुई है। उक्त सामानों की अनुमानित कीमत करीब चार लाख है। वहीं 50 हजार नगद भी चोर ले भागे। सीताराम खाद भंडार के संचालक सीताराम पासवान ने बताया कि उनके दुकान से मिर्च और टमाटर के बीज की चोरी हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत बीस हजार है। वहीं दस हजार नगद दुकान के काउंटर से भी चुरा लिए हैं। सावित्री इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान के संचालक रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उनके दुकान में रिपेयरिंग के लिए रखे करीब एक दर्जन पुराने मोबाइल फोन की चोरी हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 हजार के बीच है। वहीं न्यू कृषि चारा केंद्र के संचालक राहुल कुमार ने बताया कि उनके दुकान से टमाटर, मिर्च, फूल गोभी, प्याज के बीज सहित कीटनाशक दवाईयों की चोरी हुई है। इन सामानों की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख के करीब है। चोरों उनके दुकान से भी 50 हजार नगद की चोरी की है। वारसी रुई दुकान के संचालक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि उनके दुकान से रुई का एक बोरा एवं एक मैट्रेस जिसका अनुमानित कीमत दस हजार है की चोरी हुई है।
दो चोर हुए सीसीटीवी में कैद
शहर के मुख्य बाजार के समीप एक साथ पांच दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद से इलाके के आसपास के दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस जांच में चोरी हुए एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की तस्वीर कैद हुई है। फिलहाल पुलिस चोरी की घटना के प्रत्येक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकानदारों के द्वारा घटना को लेकर तिलैया थाना में लिखित शिकायत करने की बात कही गई है।