बाइक सवार को पिछे से आ रही हाइवा ने मारी टक्कर, वृद्ध की मौत
मृतक अपने पोते सुजीत के साथ बाइक से जा रहे थे कोडरमा
कोडरमा। जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत नीरू पहाड़ी मोड़ के समीप बाइक जेएच 12 एल 9586 व हाइवा जेएच 12 एम 1779 के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार कोठियार, नवलशाही निवासी बासुदेव सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बासुदेव सिंह अपने पोता सुजीत कुमार सिंह के साथ जमीन विवाद से संबधित काम को लेकर कोडरमा जा रहे थे। वहीं मृतक के पोता सुजीत ने बताया कि पीछे से हाईवा गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उनके दादा सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे हाईवा ने कुचल दिया। सूचना मिलते ही डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे। वहीं जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
बता दें की सड़क सुरक्षा के नाम पर कोडरमा में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन खुलेआम हो रहा। भारी वाहनों की तेज रफ्तार और चालको की लापरवाही से सड़क दुर्घटना में मौत हो रही, लेकिन सड़क दुर्घटना में हो रही मौत पर कोई कमी नही आ रही है।