नवविवाहिता के मौत में गिरिडीह के धनवार पुलिस ने जांच में पाया साजिश कर पति और ससुराल वालो ने किया हत्या
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद के मंझलाडीह गांव में देर रात जिस नवविवाहिता का शव ससुराल के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला था। वहीं दुसरे दिन सोमवार को धनवार पुलिस ने नवविवाहिता ज्योति के संदिग्ध मौत मामले का जांच किया। तो पुलिस को शुरुआती जांच में जानकारी मिला कि ज्योति को पति समेत उसके ससुराल वाले पिछले कई दिनों से दहेज लाने का दबाव डालकर प्रताड़ित कर रहे थे। इतना ही नही मायके से बाईक लाने का दबाव इस दौरान सबसे अधिक दिया जा रहा था। लिहाजा, आरोपी पति विकास राम और सास, ससुर सुखदेव राम समेत ननद, देवर ने पूरी साजिश कर ज्योति को उसके कमरे में फंदे पर झूलाया। और मामले को आत्महत्या साबित करने का प्रयास किया। लेकिन खुद को फंसते देख सभी आरोपी फरार हो गए। वैसे यही आरोप मृतका की मां और धनवार के चादगर गांव निवासी प्रमिला देवी ने भी अपने दामाद के साथ बेटी के सास-ससुर और ननद व देवर पर लगाई है। क्योंकि मृतका की मां प्रमिला देवी का आरोप है कि इसी साल 13 मई को वह अपनी बेटी की शादी गोरहंद के मंझलाडीह गांव निवासी विकास राम के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटी को उसके दामाद समेत ससुराल वाले लगातार बाईक और नगद लाने का दबाव डाल रहे थे। लेकिन जब बेटी ने मायके का आर्थिक हालात खराब होने का हवाला दी, तो पति और उसके ससुराल वालों ने साजिश कर बेटी की हत्या कर दी।