LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

धनवार, बिरनी में हुई प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

अपडेट किसान का केसीसी कर्ज माफी के लिए तैयार किया जा रहा है डाटा बेस: एलडीएम

गिरिडीह। धनवार व बिरनी प्रखण्ड में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एलडीएम रविंद्र कुमार सिंह ने खाता का आधार सिन्डिंग, एसएचजी का लिंकेज, एनपीए लोन रिकवरी, अपडेट खाता का कर्ज माफी, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि से आच्छादित किसान को प्रदान किये गए केसीसी ऋण, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा योजना की बैंक शाखावार समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधकों को उक्त कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। अच्छे कार्य करने वाले बैंक की सराहना किये। 31 मार्च 2020 तक जिन्होंने केसीसी लिए है और खाता को अपडेट रखे हुए हैं मुख्यमंत्री कर्ज माफी योजना के लिए डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। कहा कि जिनका खाता एनपीए हो गया है फिलहाल उनका कर्ज माफी नही होगा। बैंक में जाकर समझौता कर ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। कहा कि बीसी एक अभिन्न अंग हैं जिनके माध्यम से सुगमतापूर्वक सुदूरवर्ती क्षेत्रो तक बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है।

नाबार्ड डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने नाबार्ड के कार्यक्रम, योजनाओं, लक्ष्य, उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि लाभुकों को लाभ से लाभान्वित करने में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। राजधनवार बीडीओ राम गोपाल पाण्डेय ने कहा कि योजनाओ का लाभ दिलाने की दिशा में समन्वय स्थापित किया गया है। जिसका अनुश्रवण किया जा रहा है। बिरनी बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि अभिवंचित अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही प्राथमिकता है।
बैठक में राजधनवार प्रखण्ड से बैंक ऑफ इंडिया डोरंडा शाखा प्रबंधक मनीष सत्यार्थी, घोड़थम्भा शाखा प्रबंधक संजय कुमार, केंदुआ शाखा प्रबंधक गौरव कुमार, परसन शाखा प्रबंधक लालमणि महीप, राजधनवार शाखा प्रबंधक सूरज एक्का, एसबीआई अरखांगो शाखा प्रबंधक रविशंकर, धनवार शाखा प्रबंधक अमित कुमार वैध, खोरीमहुआ शाखा प्रबंधक एम भूषण, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक नवागढ़ चटी शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार चैधरी, काॅपरेटिव बैंक प्रबंधक उमाशंकर सिंह, मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार वर्मा, बीडब्ल्यूओ संतोष कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम मनीष कुमार, इंडियन बैंक भरकट्टा बाजार शाखा प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, कपिलो शाखा प्रबंधक अमित कुमार, बैंक ऑफ इंडिया बरहमसिया मोड़ शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, द्वारपहरी शाखा प्रबंधक दीपक कुमार वर्मा, पेशम शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार सिंह, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक जनता जरीडीह शाखा प्रबंधक उमेश राम, पीएनबी जरीडीह बिरनी शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार, जेएसएलपीएस से विजय कुमार, जागेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons