घंघरिकुरा में लगाया गया कोरोना टीकाकरण कैम्प
गिरिडीह। स्वयं सेवी संस्था जागो फाउंडेशन, चिल्ड्रन ऑफ इंडिया फाउंडेशन व टीडीएच संस्था के संयुक्त पहल पर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घंघरिकुरा की टीम द्वारा शनिवार को तिसरी प्रखंड के घंघरिकुरा पंचायत भवन में कैम्प लगाकर कोरोना टीकाकरण किया गया। इस दौरान करीब एक सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान संस्था के आशीष पांडेय ने बताया कि उत्तरी छोर के भंडारी, खरखरी, गड़कुरा, बरवाडीह पंचायत के दर्जनों गांव में डोर टू डोर जाकर संस्था के कर्मी कोरोना टिका लगाने के लिये ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। साथ ही लोगो को मास्क लगाने पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है।खाने के पहले साबुन से हाथ धोने व हाथ साफ रखने के साथ शारीरिक दुरी बनाये रखने पर जागरूक कर रहे है।ताकि तिसरी लहर से लोगो को बचाया जा सके। संस्था के प्रदीप ठाकुर गांव के लोगों को टीका के लिये प्रेरित करने पर फैला भ्रम से निजात मिल रही है। लोग टीकाकरण सेंटर में वेक्सीन लगा रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू कुमारी, हरिहर कुमार, अरविंद कुमार, पवन, अरविंद, बालमुकुंद आदि का सहयोग सरहनीय रहा।