गिरिडीह सीआरपीएफ कैंप के पास शराब से भरे लावारिस गाड़ी को नगर थाना पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
शहर के बस पड़ाव के सीआरपीएफ कैंप के समीप सोमवार दोपहर फोर्ड कंपनी का स्टीम गाड़ी लावारिस अवस्था में काफी देर से पड़ा था। इस दौरान मामले की जानकारी टाईगर मोबाइल के जवान मो. कलाम और उसके साथी जवान ने नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी को दिया गया। लाल रंग के स्टीम गाड़ी की जांच करने पर गाड़ी के डिक्की में 10 पेटी शराब पाया गया। इसमें मैकडेवल और इंपिरियल ब्लू कंपनी के शराब की पेटी शामिल है। लावारिस अवस्था में पड़े स्टीम गाड़ी किसकी है और गाड़ी का मालिक कौन था, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन शहर के सीआरपीएफ कैंप के समीप शराब की पेटीयों से भरे वाहन मिलने को लेकर इलाके में चर्चा भी खूब हुआ। लाल रंग के स्टीम गाड़ी का नंबर यूपी-78ए-के-9676 अंकित था। वैसे यह भी स्पस्ट नहीं है कि वाहन में अंकित नंबर भी सही है या गलत। लिहाजा, नगर थाना पुलिस शराब के पेटीयों से भरे गाड़ी को जब्त कर जांच में जुटी हुई है। जिस वक्त दोनों जवान वहां पहुंचे तो देखा कि कैंप के समीप गाड़ी दूघर्टनाग्रस्त हालात में पड़ा हुआ है। इसके बाद जवानों ने किसी प्रकार गाड़ी के दरवाजे खोले। लेकिन चालक सीट पर कुछ नहीं मिला। इस दौरान जब पीछे की सीट को किसी प्रकार खिसकाया गया। तो डिक्की में शराब की पेटीयां नजर आई। इसके बाद नगर थाना प्रभारी के निर्देश पर गाड़ी को जब्त कर थाना पहुंचाया गया।