गिरिडीह में कोरोना का रफ्तार पड़ा मंद, शनिवार को आएं 21 नए मामले, 35 हुए डिस्चार्ज
गिरिडीहः
गिरिडीह में मंद पड़ते कोरोना संक्रमण के मामले लोगों के लिए राहत की बात तो है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग में भी काफी कमी आई है। क्योंकि पहले जहां ढाई से तीन हजार की टेस्टिंग होती थी। वहीं अब 1500 सौ से लेकर 1800 सौ तक टेस्टिंग ही हो पा रहा है। फिलहाल, इसका कारण तो स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन शनिवार को पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के 21 मामले ही सामने आएं। जबकि संक्रमण से डिस्र्चाज होने वाले मरीजों की संख्या 35 के करीब है। इसके बाद जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब जिले में 181 रह गया है। राहत की खबर भी यह भी रही कि जिले में शनिवार को संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। इधर शनिवार को आएं नए मामलों में सदर प्रखंड में जहां संक्रमितों की संख्या 9 के करीब है। तो दुसरे प्रखंडो में संक्रमितों की संख्या एक से दो के करीब है। वहीं नए संक्रमितों की पहचान में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।