गिरिडीह में बुधवार की शाम पिछले 24 घंटे में कोरोना के आएं 20 नए केस, यक्ष्मा विभाग के लेखापाल भी हुए संक्रमित
दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना के चपेट में
गिरिडीहः
लापरवाही के बीच गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े हर रोज बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में बुधवार की शाम जिले में कोरोना संक्रमण के 20 नए केस सामने आएं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 58 के करीब पहुंच गई है। पिछले छह माह के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या इतनी हुई है। देर शाम स्वास्थ विभाग ने आंकड़ा जारी किया। तो नए केस मिले है। स्वास्थ विभाग के आंकड़ो के अनुसार सदर प्रखंड में आठ संक्रमित मिले। तो चार बिरनी में और दो पीरटांड में पाएं गए। साथ ही बेंगाबाद में भी पांच नए संक्रमितों के मिले है। जबकि एक केस बगोदर में मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा विभाग के लेखापाल भी कोरोना के चपेट में आ गए है। लेखापाल का रिपोर्ट मंगलवार की देर रात पाॅजिटीव आया। जबकि लेखापाल कोरोना के स्वदेशी वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके है। दोनों डोज लेने के करीब एक माह बाद लेखापाल का रिपोर्ट पाॅजिटीव आया। लेखापाल का रिपोर्ट पाॅजिटीव आने के बाद स्वास्थ विभाग अब उनके संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है। वैसे वैैक्सीन लेने के बाद कोरोना संक्रमितों होने का यह दुसरा मामला है। क्योंकि इसे पहले डुमरी बीडिओ भी संक्रमित हो चुके है। इधर सदर प्रखंड के संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। तो बेंगाबाद में दो ग्रामीणों के अलावे कस्तूरबा आवसीय बालिका विद्यालय की दो रसोईया और एक रात्रि पहरी संक्रमित हुआ है। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में मिले आठ नए संक्रमित आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाएं गए है। फिलहाल, सभी संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। जिले में कोरोना से हुए एक की मौत के बाद स्वास्थ विभाग भी अलर्ट हो चुका है। लेकिन परेशानी इस बात को लेकर है कि जिले में कोरोना का वैक्सीन खत्म हो चुका है।