गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही है संख्या तो लोगों के साथ प्रशासन भी हुआ लापरवाह
मंगलवार को पिछले 24 घंटे में आएं 24 नए केस, एक्टिव केस की संख्या अब 174
गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते जोखिम के कारण गिरिडीह प्रशासन अब अलर्ट पर है। कई एहतियातन कदम भी संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए उठाएं जा रहे है। बावजूद हर रोज संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को ही पिछले 24 घंटे में 24 नए केस सामने आएं। लेकिन शहर के बाजार में लगी भीड़ को नियंत्रित कर पाने में प्रशासन और नगर थाना पुलिस बेबस दिख रही है। त्योहारों का दौर रहने के कारण लोगों की लापरवाही तो दिख ही रही है। साथ ही प्रशासन और पुलिस भी लापरवाह ही नजर आ रहा है। बुधवार को होने वाले महानवमी और रामनवमी की पूजा को लेकर मंगलवार की शाम शहर के कई प्रमुख बाजारों में लगा मानों भीड़ ही टूट पड़ी हो। मिठाई से लेकर पूजा दुकानों में ना तो कोरोना का ही कोई खौफ दिखा। और ना ही संक्रमण के कारण हर दुसरे दिन हो रही मौत को लेकर ही लोग चिंतित थे। इधर मंगलवार को स्वास्थ विभाग ने नए संक्रमितों का आंकड़ा जारी किया। जिसमें पूरे जिले में 24 नए मामले सामने आएं। नए मामले सामने आने के बाद अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 174 पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 14 संक्रमितों की पुष्टि हुई। तो बगोदर में 17, जमुआ में तीन, गांवा में 4, पीरटांड में 3, बिरनी में 2 और देवरी में तीन संक्रमित पाएं गए। फिलहाल, स्वास्थ विभाग नए संक्रमित की पहचान करने में जुटा हुआ है। लेकिन स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो बगोदर के चार संक्रमित और जमुआ के दो संक्रमित प्रवासी मजदूर बताएं जा रहे है। जो मुंबई से लौटे है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।




