LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

महाअष्टमी पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

गिरिडीह। एक ओर जहां लोगों को बचाने के लिए झारखंड सरकार कई सुरक्षा कदम उठा रही है और कॉरोना गाइडलाइन को पालन करने के लिए बार-बार आम लोगों से निवेदन कर रही है। वहीं गिरिडीह जिले के गावां में ये सारी बातों को लोग ठेंगा दिखाने का कार्य कर रहे है। ऐसी ही स्थिति महा अष्टमी पर्व को लेकर गावां काली मंडा के समीप देखने को मिली। जहां पूजन करने आए अधिकांश श्रद्धालुओं द्वारा न तो मास्क का प्रयोग करते देखा गया और न ही सामाजिक दूरी का पालन करते पाया गया।

बता दें कि रामनवमी से एक दिन पूर्व महाअष्टमी में यहां श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है मगर कोविड-19 के मद्देनजर इस बार भीड़ में कमी देखी गई। किन्तु लगभग हजारों की भीड़ में लोगांे द्वारा न तो मास्क का प्रयोग करना और न ही सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी समझा गया। बताते चलें कि यहां श्रद्धालुओं के साथ-साथ काली मंडा के आसपास लगे छोटे मोटे प्रसाद, फूल, फल, फास्टफुड, आइसक्रीम आदि के दुकानों के दुकानदार भी परहेज करने से बचते नजर आए।

हालांकि मंदिर के गेट के बाहर बिना मास्क का प्रवेश वर्जित की सूचना तो दिखाई दी और प्रशासन के कई कर्मी भी नजर आए। मगर किसी भी दंडाधिकारी के नियुक्त नहीं रहने से इसका कोई अनुपालन नहीं करवा सकें। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब लोग सभी बातों को जानकर भी अनजान बने रहेंगे, वहीं प्रशासन भी उन पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करेगी तो क्या कोविड-19 जैसे महामारी को फैलने से कैसे रोका जा सकेगा?

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons