गिरिडीह में कोरोना ने कहर बरपाना बंद किया, शुक्रवार आएं 17 नए मामले, दो सौ ने दिया मात, दो की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है। क्योंकि पिछले 24 घंटे में बुधवार को संक्रमण के नए केस 17 आएं। तो दो सौ से अधिक डिस्चार्ज भी हुए। इनमें सबसे अधिक संख्या होम आईसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की है। दो सौ से अधिक संक्रमितों के डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 190 रह गया है। इधर जिला मुख्याल के बदडीहा और सदर अस्पताल समेत प्रखंड के कोविद हाॅस्पीटलों में अब भी संक्रमित इलाजरत है। जिसमें एक संक्रमित की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस संक्रमित युवक का हाल गंभीर बताया जा रहा है। वह बगोदर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार बगोदर के इस मुस्लिम युवक का लंग्स काफी हद तक डैमेज कर चुका था। लिहाजा, युवक के परिजन उसे बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराना चाहते थे। जबकि अस्पताल के चिकित्सकों ने परिजनों को सुझाव दिया कि युवक को अस्पताल में रहने दे। बेहतर इलाज किया जाएगा। वहीं पिछले 24 घंटे में एक महिला संदिग्ध संक्रमित समेत दो संक्रमितों की मौत हुई। जिसमें सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात आई एक संदिग्ध संक्रमित महिला को जब भर्ती किया गया। तो इलाज के क्रम में ही महिला ने दम तोड़ दिया। फिलहाल महिला की मौत के बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन शुरुआत दौर में मृतिका के भीतर कोरोना के लक्षण पाएं गए थे। जबकि संक्रमण से दुसरी मौत शहर के एक मुहल्ले में महिला की हुई। इधर बुधवार को आएं नए मामलों में शहरी क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या तीन के करीब है। वहीं कुछ प्रखंडों में दो-दो संक्रमितों के होने की बात कही जा रही है।