कोरोना के मामलों में गिरिडीह में गिरावट दर्ज, शुक्रवार को आएं 15 मामले, तो एक की मौत
अनलाॅक की प्रकिया के बाद शहर में बढ़ती लापरवाही
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में हर रोज हो रही गिरावट गिरिडीह के लिए राहत भरी खबर साबित हो रही है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के 15 नए मामलों की इंट्री स्वास्थ विभाग ने किया है। तो जिला मुख्यालय के बदडीहा कोविद सेंटर में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। शुक्रवार की शाम कोविद हाॅस्पीटल में गांवा 50 वर्षीय राजेन्द्र भूंईया की मौत संक्रमण से होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया। जबकि कोविद हाॅस्पीटल में कुछ और संक्रमितों की हालत नाजुक ही बताया जा रहा है। जिनका इलाज किया जा रहा है। इधर शुक्रवार को आएं नए मामलों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 195 हो चुका है। क्योंकि शुक्रवार को ही 25 संक्रमित डिस्चार्ज भी किए गए। इधर नए संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। वैसे संक्रमण के मामले घट रहे है तो अनलाॅक की प्रकिया के दुसरे दिन भी शुक्रवार को शहर के बाजार में लापरवाही और भीड़ दिखा। व्यस्त समय में शहर के हर प्रमुख रोड में जाम देखने को मिला। तो वाहनों की कतार भी दिखी। यहां तक कि फुटपाॅथ दुकानों में ना तो कोई समाजिक दूरी के नियमों का पालन ही होता नजर आया। वैसे नगर थाना की पुलिस चुस्त नजर आती है तो वह भी दुकानों के बंद कराने के वक्त में। जबकि बाजार में नियमों का पालन कराने में पुलिस फिलहाल विफल ही नजर आ रही है।