LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

संजुकता इभेंट एवं डेकोर ने कराया नगाड़े संग ढोल बाजे डांडीया उत्सव का आयोजन

  • युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ लिया हिस्सा, डांडिया के गानों पर जमकर झुमे
  • विनर प्रतिभागियों को आकर्षक प्राइज देकर किया गया सम्मानित

गिरिडीह। संजुकता इभेंट एवं डेकोर द्वारा शारदीय नवरात्र के मोके पर शहर के बरंगडा में संचालित रजनीकांत डोसा सेंटर में नगाड़े संग ढोल बाजे डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और डांडिया नृत्य की प्रस्तुती की। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल, कविता रजगढ़िया व राजेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उत्सव के दौरान प्रतिभागियों को फ्री फुड, डांडिया सेल्फी कॉर्नर की व्यवस्था की गई थी।

संजुकता एभेंट एवं डेकोर की संचालिका संजुकता सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान निधी सिन्हा को डांडिया क्वीन 2022 के अवार्ड से नवाजा गया है। वहीं दी। बेस्ट परफोरमेंस के लिए प्रिति भाष्कर, बेस्ट ड्रेसेस के लिए पूनम बरनवाल व फोटोजेनिक फेस के लिए श्रेया गुप्ता को अवार्ड दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons