कर्मियों के तबादले ने गिरिडीह शहर की बढ़ाई परेशानी, सावन में सफाई अभियान हुआ ठप
गिरिडीहः
भगवान शिव के पवित्र माह सावन के जारी रहने के बाद भी शहर में सफाई-व्यवस्था का अकाल पड़ा हुआ है। गली और मुहल्ले तो दूर, चाौक-चोराहों में गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है। कूड़ो का ढेर तो चाौक-चाोराहों में पसरा हुआ है ही नालियों का गंदा पानी भी गली और मुख्य रास्तों में ही बह रहा है। स्थिति ऐसी है कि पवित्र माह के बाद भी गिरिडीह नगर निगम की नींद खुल नहीं रही कि वो चाौक-चाोराहों में सफाई अभियान चला सकें। जबकि हर रोज शहर में बाहर से आने वाले कांवरियों के वाहन का आवागमन जारी है। फिलहाल एक-दो नहीं, बल्कि ऐसे कई मुहल्ले है। जहां गंदगी और कूड़ो के अंबार को साफ तौर पर देखा जा सकता है। गनीमत है कि मानसून होने के बाद भी शहर में बारिश का तांडव नहीं है। वर्ना हालात समझे सकते थे कि शहर की क्या दुर्दुशा होता। इधर गंदगी से जुड़े मामले को लेकर जब उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि नगर निगम से कई सिटी प्रबंधकों का तबादला होने के कारण सफाई अभियान को लेकर कोई प्लानिंग नहीं बन रहा है। इसी वजह से सफाई अभियान चल नहीं पा रहा है। लेकिन अगले कुछ दिनों में एक खास बैठक कर इस दिशा में पहल किया जाएगा। और परेशानियों को दूर करने का प्रयास होगा।