LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा धरधरवा में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष वालों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि धरधरवा निवासी कृष्णा चैधरी का अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ मंगलवार की देर रात घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हुआ था। जिसके बाद संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतका के घर के आस पास ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद गावां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं सूचना के बाद मृतका के मायके वाले भी धरधरवा पहुंचे। मृतका के मायके वाले दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद से ही मृतका का पति कृष्णा चैधरी फरार बताया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा

इधर गावां थाना पुलिस मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। घटना के संबंध में मृतका की पुत्री का कहना है कि मंगलवार देर रात खाना खाने के दौरान उसके माता पिता के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वो जहर खा ली जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जब गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिला की मौत मारपीट के क्रम में होने की आशंका है। पूरी बात पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कही जा सकती है। उन्होंने बताया कि मायके पक्ष के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons