ठेकेदारी में रोज हो रहे फेरबदल से नाराज ठेकेदारों ने की बैठक
शैड्यूल दर पर कार्य करने का लिया निर्णय
गिरिडीह। सरकारी योजनाओं में हर रोज हो रहे फेरबदल से नाराज गिरिडीह के ठेकेदारों ने सोमवार को बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में हेंमत सरकार द्वारा रह-रह कर किए जा रहे ठेकेदारी में बदलाव से कई ठेकेदार नाराज भी दिखें। इसके बाद बैठक में ठेकेदारों ने निर्णय लिया कि अब हर योजना का कार्य शैड्यूल रैट पर ही किया जाएगा। सांसद-विधायक फंड से लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के हर योजना का कार्य शैड्यूल दर हर ठेकेदार करेगें। ना कि अब योजना में किसी प्रकार का कमीशन के आधार पर लैस किया जाएगा।
राज्य सरकार से नाराज ठेकेदारों ने कहा अब किसी योजना में कमीशन के आधार पर लैस नहीं होगा
बैठक में चर्चा कर यह भी फैसला लिया कि करीब नौ माह से जिले के ठेकेदार सरकारी निर्देशों और बगैर सुझाव के लिए जा रहे फैसले से परेशान है। क्योंकि नौ माह से ठेकेदारों के भुगतान पर रोक लगा हुआ है। खास तौर पर जब कोरोना काल में हेंमत सरकार अर्थव्यवस्था चालू करने का दावा कर रही है। इसमें ठेकेदारों की भूमिका बेहद महत्पूर्ण है। इसके बाद भी राज्य सरकार का रवैया ठेकेदारों को लेकर उचित नहीं है। बैठक के दौरान संवेदकों ने यह भी कहा कि पुराने शैड्यूल रैट पर मरम्मतीकरण के साथ अनुरक्षण का भी कार्य किया जाएगा। लेकिन किसी योजना में लैस नहीं किया जाएगा। संवेदकों ने जिले के संवेदकों से अपील करते हुए कहा कि आॅनलाईन टेंडर डालने के दौरान भी संवेदक गंभीर रहे। बैठक में ठेकेदार रंजन सिंह, अमित गुप्ता, अमित देव, सतीश बरनवाल, कमलेश लोहानी, भरत मिश्रा, गौतम देव, रंजीत सिंह समेत भवन प्रमंडल और एनआरईपी के ठेकेदार मौजूद थे।