LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विद्युत विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम

गिरिडीह। सरिया प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। विगत कई दिनों से क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह नदारद है। बिजली विभाग की इस लचर व्यवस्था के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। विभाग के खिलाफ विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना शुरू कर दिया। इस दौरान सरिया प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने सरिया पावर सब स्टेशन के सामने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

उपभोक्ताओं के आंदोलन की जानकारी मिलते ही सरिया अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या के जल्द निराकरण का आस्वासन दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने उपायुक्त व विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं को जल्द बिजली मुहैया कराने की बात कही। मौके पर विशाल गंभीर, जिम्मी चैरसिया, विक्की मंडल, रवि सचदेवा, श्रीराम उपवेजा, राहुल गंभीर, रमेश बरनवाल, बिनोद मंडल, विपिन जैन सहित काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons