LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल में हुआ समर कैंप का आयोजन

  • बच्चों को स्विमिंग के साथ ही डांस, म्यूजिक व योग का दिया गया प्रशिक्षण

कोडरमा। कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के कैंपस में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन झारखंड के पूर्व आईपीएस सह कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजीव रंजन सिंह, निर्देशिका मंजू सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मंजू सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, सीईओ विक्रांत सिंह, शिक्षक गणेश कुमार, शिक्षिकाएं दलजीत कौर, नीतू जयसवाल, तरन्नुम निशा, सुमन सिंह, रिया पाल, जबीन खान, श्रुति रानी, शिखा शिल्पी, एडमिनिस्ट्रेटर शिवानी मिश्रा, शिक्षिका बिपासा चक्रवर्ती, मृदुला सिंह सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारी तथा प्रशिक्षक अविनाश कुमार उपस्थित थे।

मौके पर कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजीव रंजन सिंह ने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उनमे छिपे टैलेंट को निखारना तथा उनका सर्वांगीण विकास करना है। कहा की कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन आगे भी करती रहेगी। वहीं प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल लगातार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है और अपनी भूमिका बखूबी निभाने के प्रति दृढ संकल्पित है।

समर कैंप में कुल 32 बच्चांे ने हिस्सा लिया। जिनमें 14 बच्चे कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल तथा 18 बच्चे डीएवी पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल आदि के शामिल हुए। भीषण गर्मी के बावजूद भी समर कैंप में बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। खासकर सभी प्रतिभागियों ने स्विमिंग का भरपूर आनंद लिया और काफी रोमांचित हुए।

कैंप की शुरुआत पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रशिक्षित शिक्षिका सुमन गुप्ता तथा सीमा के द्वारा वर्तमान परिपेक्ष में योग तथा प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को योग तथा प्राणायाम के गुर सिखाए। योग तथा प्राणायाम किस तरह से हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करता है के बारे में विशेष तौर से बच्चों को बताया गया। वहीं डांस टीचर सूरज प्रताप के द्वारा बच्चों को नृत्य प्रशिक्षण भी दिया गया तथा म्यूजिक टीचर सुनिल कुमार देबनाथ के द्वारा बच्चों को म्यूजिक के भी गुर सिखाए गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons