यक्ष्मा के मरीजों को किया गया जागरूक
तम्बाकू और नशा से दूर रहने की दी गई सलाह
कोडरमा। सदर अस्पताल परिसर में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर रमण कुमार द्वारा यक्ष्मा के एमडीआर मरीजों को यक्ष्मा के दवा के फायदे और नियमित रूप से दवा खाने एवं अच्छे खान-पान करने की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही मास्क का हमेशा प्रयोग करने तथा जहां-तंहा नहीं थूकने का सलाह दिये। घर में रह रहे 6 साल से कम उम्र के बच्चों को यक्ष्मा केंद्र में लाकर यक्ष्मा जांच कराने को कहा गया। साथ ही सभी मरीजों को तम्बाकू, नशा से दूर रहने की सलाह दी गयी।
इस मौके पर प्रकाश कुमार रवि, दीपेश कुमार, सुनीता कुमारी, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, पॉल एक्का यक्ष्मा कर्मी उपस्थित रहे।
Please follow and like us: