मंदिर निर्माण के लिए संग्रह किए जा रहे सहयोग राशि को भीख बताकर फंसे गिरिडीह के कांग्रेसी नेता
हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना को आवेदन देकर किया कार्रवाई का मांग
गिरिडीहः
राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदु संगठनो द्वारा लोगों से लिए जा रहे सहयोग राशि को गिरिडीह के कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने भीख मांगने की बात कर जहां धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया। तो वहीं हिंदु संगठन विहिप के नेता राजेष राम, कुंदन कुमार, राकेश आर्या, रवीन्द्र स्वर्णकार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने नगर थाना को आवेदन देकर कांग्रेस नेता पर कार्रवाई का मांग किया है। कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने राम मंदिर निर्माण के सहयोग राशि को भीख मांगने से जुड़ा यह पोस्ट अपने फेसबुक बाॅल पर किया। शुक्रवार को कांग्रेस नेता के फेसबुक पोस्ट पर नजर जाने के बाद हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा कि दान लेना और दान देना सनातन धर्म के पुरातन महत्व में शामिल रहा है। आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करने वाले हिंदु संगठन के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीतें 21 जनवरी को ही कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने अपने फेसबुक बाॅल पर यह पोस्ट किया था। कांग्रेस नेता खुद भी एक हिंदु है लेकिन मंदिर निर्माण के लिए किए जा रहे सहयोग राशि की मांग को भीख बताकर कांग्रेस नेता ने खुद को एक ओछी मानसिकता वाला नेता की पहचान जाहिर किया है। इसे साबित होता है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण राहुल गांधी की तरह उनके पार्टी के नेताओं को भी आंखो में चुभ रहा हैै। हिंदु संगठन के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सहयोग राशि की मांग पूरे विश्व में किया जा रहा है। यही नही मंदिर निर्माण के एक-एक घर से सहयोग राशि भी दिया जा रहा है। लेकिन कथित सेक्यूलर दल के नेताओं को यह नजर नहीं आ रहा है।