कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
- बूथ कमिटी गठन को लेकर दिया गया निर्देश
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित कॉंग्रेस कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड कमिटी का बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि तन, मन, धन से पार्टी की मजबूती के लिए सभी कोई प्रयास करें। प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ कमिटी का गठन करें। कार्यकर्ताओ के साथ जिला से लेकर प्रदेश कमिटी मजबूती के साथ खड़ा रहेगी। बूथ स्तर पर कमिटी गठन होने के बाद जिला में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कहा कि आज हेमंत सरकार का तीन वर्ष पूरा हुआ है। जिसमे दो वर्ष कोरोना काल में कट गया। जबकि एक वर्ष में उन्होंने पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त किया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का मानदेय बढ़ाना हो, पुरानी पेंशन योजना लागू करना हो, किसानों का कृषि लोन माफ करना हो समेत कई तरह के कार्य किये है जिसे भाजपा सरकार में नही किया जा सका था।
मौके पर आदर्श कुमार, उदय यादव, रुष्टम अली, शब्दर अली, नसीम खान, इंद्रदेव सिंह, डोमी सिंह, राजकुमार चौधरी, नन्दकिशोर सिन्हा, पिंटू चौधरी, जीशान खान, राहुल चौधरी, प्रदीप पासवान, उपेंद्र तुरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।