तिसरी में हुआ एक दिवसीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन
- एक हजार से अधिक ग्रामीणों ने कराया इलाज
गिरिडीह। तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में एक दिवसीय आयुष्मान भव्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 1361 लोगों ने स्वास्थ्य और चिकित्सा परामर्श से सबंधित इलाज कराया। मेला का उद्घाटन जिप सदस्य रामकुमार राउत, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, चिकित्सा प्रभारी डाक्टर देवव्रत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेला में टीबी, फलेरिया, मलेरिया, एनीमिया, कुष्ठ आदि रोगों का अलग-अलग स्टॉल लगाकर सबंधित स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लोगों का इलाज डाक्टर से कराया गया। प्रखंड के विभिन्न स्कूल से दर्जनों बच्चो ने सर्दी बुखार का इलाज कराया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। मेला को सफल बनाने में डॉक्टर अनिता टोप्पो, रितेश चौधरी, शंकर मोदी, चंद्रानी बेसरा, मीना देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।