गिरिडीह कोर्ट में 12 सितंबर से होगा मध्यस्थता ड्राइव का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह कोर्ट में 12 से चार दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम होना है। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरव कुमार गौतम ने कहा कि चार दिवसीय इस खास कार्यक्रम को लेकर तैयारी किया जा रहा है। लेकिन चार दिनों के इस मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव में सड़क हादसों से जुड़े मामलों के साथ क्लेम केस और चेक बांउस समेत एनआईए एक्ट के मामलों का निष्पादन होना है। बुधवार को बैठक में इस खास आयोजन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। जबकि चेक बांउस और एनआईए एक्ट से जुड़े मामलों को लेकर पक्षकरों को नोटिस निर्गत करने की प्रकिया भी शुरु हो चुका है।
Please follow and like us: