अनुमण्डल सभागार में फूड लाइसेंस कैम्प का आयोजन, आए 84 आवेदन
गिरीडीह। सरिया-बगोदर अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को कैंप का आयोजन कर व्यवसाईयों सेे फूड सेफ्टी लाइसेंस के लिए आवेदन लिया गया। आयोजित कैंप में फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने व्यवसाईयों से आवेदन प्राप्त किया। मौके पर फूड सेफ्टी पदाधिकारी दिनेश मरांडी ने बताया कि फूड लाईसेंस के लिए 84 लोगों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया है। कहा कि सरिया-बगोदर व बिरनी के व्यसाइयों ने फॉर्म भरा है जिसे जांचोउपरांत होली के बाद निर्गत किया जाएगा। ज्ञात हो को फूड लाइसेंस को लेकर बगोदर व सरिया के कई होटलों में एसडीएम सैयद रियाज अहमद ने छापेमारी की थीं एवम हिदायत भी दिया था कि जल्द ही फूड लाइसेंस बना लें अन्यथा कानूनी कार्रवाई जाएगी। जिसके आलोक में सरिया-बगोदर अनुमण्डल सभागार में शुक्रवार को कैम्प लगाई गई। मौके पर फूड सेफ्टी पदाधिकारी के अलावे सहायक कर्मी प्रिंस कुमार चैधरी उपस्थित थे।