छठ महापर्व के समापन पर पोबी में हुआ भंडारा का आयोजन
- देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की मनाई गई जयंती
- भंडारे में दिखा साम्प्रदायिक सद्भाव
गिरिडीह। आस्था का महापर्व छठ के समापन के मौके पर जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी साहू टोला में गुरुवार को युवा साहू समाज के द्वारा भण्डारा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर सर्वप्रथम तस्वीर पर माल्यार्पण कर हार्दिक, कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित कर आदर्शाे व शिक्षा नीति का स्मरण किया गया।
युवा साहू समाज के अध्यक्ष बसंत साव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व के अवसर पर भंडारा जारी रहेगा। पंचायत समिति सदस्य सह मुखिया प्रत्याशी सीता देवी ने पंचायत में सुख, शांति, समृद्धि, सद्भावना की कामना करते हुए युवा साहू समाज के कार्याे की सराहना किया। संचालन युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।
इस क्रम में बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के उपाध्यक्ष चंदन साव, कोषाध्यक्ष पिंटू साव, सचिव सोनू साव, उपसचिव विकास साव, प्रबंधक अमरदीप साव, छोटू साव, कृष्णा साव, अनुराग साव, पंकज साव, बबलु साव, सिकंदर साव, पवन साव, मनोरंजन साव, रितिक साव, पिंटू कुमार साव, शंकर साव, गोविंद साव, मुकेश साव, तरुण साव, पवन शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इधर मध्य नीचे टोला छठ पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच हलवा का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया नकुल पासवान, सुरेश दास, बसंत पासवान, लखन साव, मो. शब्बीर अंसारी, नेता शंकर यादव, लक्ष्मण विश्वकर्मा, रामनारायण राणा, मुकेश पासवान, रामदुलार पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।