समाहरणालय परिसर में हुई बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की शुरूआत
- उपायुक्त ने विधिवत् रूप से किया उद्घाटन, कहा समाहरणालय कर्मियों व आस पास के लोगों को होगा लाभ
गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एटीएम लगाया गया। जिसका विधिवत् उद्घाटन शुक्रवार को उपायुक्त ने फीता काटकर किया। मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि आधुनिक युग में अधिकतर बैंक ऑनलाइन हुए है। समाहरणालय परिसर में एटीएम स्थापित होने से बैंक से संबंधित कार्यों में सुगमता आएगी तथा समाहरणालय परिसर आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही आस पास क्षेत्र के आम जनता को भी सुविधा होगी। कहा कि बैंक अधिकारियों को चाहिए कि ग्रामीण व गरीब व्यक्तियों की ज्यादा से ज्यादा खाते खोलें तथा ग्रामीण व गरीब वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा बैंकों से जोड़ें ताकि सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को लाभ हो। इस दौरान उपायुक्त के साथ आईएएस प्रशिक्षु और बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।
Please follow and like us: