कोयला लोड ट्रक को गिरिडीह के बगोदर उप प्रमुख ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के धवैया जंगल से बड़े मालवाहक वाहन से अवैध कोयला लोड कर बिहार भेजने की तैयारी थी। लेकिन बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से कोयला लोड ट्रक को पकड़ कर बगोदर थाना पुलिस को सौंप दिया। उप प्रमुख और ग्रामीणों ने सूचना के आधार पर सोमवार अहले सुबह धवैया जंगल में किया। वैसे यह स्पस्ट नहीं हो पाया ट्रक में अवैध लोड कोयला बिहार के किस जिले में पहुंचाया जा रहा था, और किसके इशारे में पहुंचाना था। क्योंकि उप प्रमुख और ग्रामीणों के ट्रक पकड़ाते ही ट्रक चालक वहां से फरार होने में सफल रहा। इधर ग्रामीणों द्वारा सौपें गए ट्रक को पुलिस उसके नंबर के आधार पर मालिक तक पहुंचने के प्रयास में है। लिहाजा, पुलिस जांच में जुटी हुई है। ट्रक में लोड कोयले की कीमत पांच लाख के करीब बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार धवैया जंगल से बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध कारोबार पिछले कई दिनों से चल रहा था। इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह जानकारी मिलने के बाद उपप्रमुख और ग्रामीणों ने ट्रक को जब्त किया।