सीएनआई चर्च ने तिसरी चैक पर किया क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन
संता क्लोज ने बच्चों के बीच बांटे गिफ्ट और मिठाईयां
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सीएनआई चर्च द्वारा तिसरी चैक स्थित डाक बंगला के प्रांगण मे यीशू मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर क्रिसमस गेंदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य प्रस्तुत किया। जिससे दर्शक काफी आकर्षित हुए। संता क्लोज ने बच्चों के बीच गिफ्ट व मिठाईयां बांटी।
बता दे कि क्रिसमस गेंदरिंग का आयोजक सोनू हेम्ब्रोम ने कहा की 25 दिसम्बर को चर्च में एक दुसरे से मिलकर बधाई व शुभकामनायें ईसाई धर्मावलम्बी के बीच करते आ रहे है। जिसकी तैयारी को लेकर चार दिन पहले से क्रिसमस गेंदरिंग मनाया गया। जिसमे बच्चों से रंग-रंगा संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसमे बच्चों के साथ बड़ों ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेशमी हेम्ब्रोम, रीतिका हेम्ब्रोम, निशांत टूडु, धीरज मुर्मू, अमित मुर्मू सहित अन्य का योगदान रहा।