LatestNewsझारखण्डराँचीराज्यस्पोर्ट्स

सीएम हेमंत सोरेन ने तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका सहित अन्य खिलाड़ियों से की बात

  • ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ देने की की घोषणा
  • सिल्वर जीतने वाले को 1 करोड़ और ब्रांज जीतने वाले को 75 लाख रुपए देगी सरकार
  • ओलंपिक के लिए चयनित खिलाड़ियों का 15 लाख का बीमा कराएगी सरकार

रांची। पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप में देश का मान बढ़ाने वाली तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी को गोल्ड मेडल जीतने और टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए सुबे की हेमंत सरकार ने 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने विश्व कप तीरंदाजी में रिकर्व टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के उपलक्ष्य में अंकिता भगत व कोमोलिका बारी को 20-20 लाख रुपए इनाम राशि देने की घोषणा की। इस क्रम में इनके कोच पूर्णिमा महतो को भी सीएम ने 12 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन ने तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी, कोमालिका बारी व अंकिता भगत, कोच पूर्णिमा महतो और हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान व सलीमा टेटे से बात करने के बाद ईनाम देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।

सीएम हेमंत सोरेन ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ और ब्रांज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए इनाम राशि दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान सीएम ने देश से बाहर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों व कोच का 15 लाख रुपए का बीमा कराने की भी बात कही। जिसका प्रीमियम सरकार के द्वारा भरे जायेंगे।
कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक प्रतिभागी बनने पर ही 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 23 जुलाई 2021 से टोक्यो में प्रारंभ हो रहे ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखंड से चुनी गईं हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को भी 5-5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons