LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह से करेगें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

दो चरणों में पूरे जिले में होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

गिरिडीहः
राज्य में हेमंत सरकार बनने के बाद सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को गिरिडीह पहुंचेगें। और गिरिडीह से ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेगें। इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने देते कहा कि फिलहाल उनके कार्यक्रम की तिथि तय नहीं हुआ है। लेकिन 10 अक्टूबर के दिन सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह से इस राज्य व्यापी कार्यक्रम की शुरुआत कर सकते है। वैसे 12 अक्टूबर को भी सीएम के द्वारा गिरिडीह से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा सकती है। लिहाजा, सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी भी शुरु कर दिया है। गुरुवार को ही एसपी अमित रेणु ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अधिकारियों के साथ खास बैठक किया। और कई महत्पूर्ण निर्देश भी दिए। इधर डीसी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत का उद्घाटन स्थल नगर भवन और स्टेडियम को प्रस्तावित किया गया है। एक-दो दिनांे में अधिकारियों के साथ विचार-विर्मश कर उद्घाटन स्थल तय कर लिया जाएगा। लेकिन मौसम को देखते हुए नगर भवन में इसके उद्घाटन की संभावना अधिक है। जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर से 22 पूरे जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जाना है। इसमें पहले चरण में 172 पंचायत तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जाएगा। तो दुसरे चरण मंे जिले के 172 पंचायत को कवर कर लिया जाएगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनसमस्याओं का निपटारा ऑन द स्पॉट करने की प्राथमिकता रहेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons