स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पिछड़ा गिरिडीह का डीसी कार्यालय, पहले स्थान पर एसपी कार्यालय, तो गोवर्धन लाल नर्सिंग होम भी
गिरिडीहः
जिले में स्वच्छ भारत अभियान की माॅनिटरिंग करने वाला डीसी कार्यालय स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ गया। बुधवार को गिरिडीह नगर निगम के सभागार में स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता सर्वेक्षण में पुरस्कारों की घोषणा हुई। और शहरी क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों के साथ स्कूलों और नर्सिंग होम प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ और अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम ने विनर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिासमें डीसी कार्यालय को दुसरे स्थान पर तो एसपी कार्यालय को पहले स्थान पर रखते हुए दोनों कार्यालय के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। स्वच्छता प्रतियोगिता में 2022 में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग होम में पहले स्थान पर गोवर्धन लाल नर्सिंग होम रहा।
नर्सिंग होम के संचालक सह चिकित्सक डा. विकास लाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दुसरे स्थान पर नवजीवन नर्सिंग होम, तो सहयोग हाॅस्पीटल तीसरे स्थान पर रहा। जबकि सरकारी स्कूल इस प्रतियोगिता के दौरान पहले स्थान पर शारदा कन्या मध्य विद्यालय जहां पहले स्थान पर घोषित हुई। तो कमला नेहरु मध्य विद्यालय दुसरे स्थान घोषित की गई। इधर पुरस्कार वितरण के दौरान निगम के श्याम किशोर महतो, गौरी शंकर यादव, सुशील सोनू, आकाश गुप्ता, निशांत वर्मा, धनजंय सिन्हा समेत कई मौजूद थे।