बीएनएसडीएवी में मनाया गया क्रिसमस उत्सव, हवन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
- यूएसए से आए कौशिक गौरव हजारा ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह, क्रिसमस की दी बधाई
गिरिडीह। बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूएसए से आए कौशिक गौरव हजारा, जेनिफर यामिरा एस्टर्ड फर्नांडिस, यानिरा इसाबेल, अमारा हाजरा, दर्शिव ध्रूव हाजरा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुरूप हवन यज्ञ से किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्र सेंटा क्लॉज की ड्रेस को पहनकर शामिल हुए तथा ईसा मसीह के जीवन से संबंधित आकर्षक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। इस दौरान नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, चॉकलेट रेस, फ्राग जंप, म्यूजिकल चेयर, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यूएसए से आए हुए बतौर मुख्य अतिथि कौशिक गौरव हाजरा ने छात्रों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरी पढ़ाई की मजबूत नींव इसी विद्यालय परिसर में पड़ी है। इसके बाद0 आईएसएम धनबाद आईआईटी में अध्ययन के पश्चात 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ टेक्सास विश्वविद्यालय अमेरिका में अध्ययन करने का मौका मिला। कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा रहा कि मैं आज एक सफल मुकाम को हासिल कर पाया।