LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां के कई बूथों में 5 साल तक के बच्चों को पिलाई गई प्लस पोलियो ड्रॉप

  • बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने गांवा सीएससी में की पोलियो अभियान की शुरुआत

गिरिडीह। बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने गावां के सीएससी में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतों में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई। गावां सीएचसी में अभियान की शुरुआत के बाद बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही से कैसे बच्चे के भविष्य को खराब कर सकती है। पोलियो के ऐसे अनगिनत मामले हम सबको पहले देखने को मिले हैं। 5 वर्ष से छोटे सभी बच्चे को प्लस पोलियो पिलाये। ताकि बच्चा स्वस्थ रह सकें।

सीएचसी प्रभारी चन्द्रमोहन कुमार ने कहा कि पोलियो अभियान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जो समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। आज के अभियान के बाद अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप की खुराक पिलाएंगे।

मौके पर बीपीएम प्रमोद बरनवाल, डॉ काज़िम खान, सुरेंद्र त्रिपाठी, बिटीटी राजदा खातून, संजू देवी, गुलशन आरा, केदार चौधरी, मो. आरिफ समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons