चाइल्ड लाइन सह सवेरा फाउंडेशन ने बाल संरक्षण पर किया परिचर्चा का आयोजन
- किशोर, किशोरी और मीडिया को किया गया शामिल
- बच्चों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा
गिरिडीह। चाइल्ड लाइन सह सवेरा फाउंडेशन तिसरी द्वारा शनिवार को तिसरी पंचायत भवन प्रांगण में किशोर, किशोरी और मीडिया के बीच बैठक कर बाल संरक्षण पर चर्चा की गई। बैठक में बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बाल सुरक्षा पर चर्चा किया गया। बैठक में तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवाना पंचायत दशम वर्ग के छात्र पंकज कुमार ने बताया उनके गांव में चिमनी ईट का भठ्ठा है। प्रतिदिन हाइवा ट्रक सुबह से लगातार 10 बजे रात्रि तक चलते रहता है। जिस कारण गांव के लोगांे को हमेशा प्रदूषण का शिकार होना पड़ रहा है।
गोलगो गांव की पूजा कुमारी ने बताया कि तुरिया टोला गोलगो के लोगो को पगडंडी के सहारे आवागमन करना पड़ता है। गांव में पानी की भी भारी किल्लत है। गर्मी के दिनों में चपाकाल सुख जाने से गांव के सभी परिवार को पानी लाने हेतु नदी का सहारा लेना पड़ता है।
चाइल्ड लाइन तिसरी के जय राम प्रसाद ने बताया बच्चो का किसी भी प्रकार का शोषण अपराध के श्रेणी में आता है। बच्चे चाइल्ड लाइन, सवेरा फाउंडेशन, मीडिया और सरकार के चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 सूचना कर सकते है। हर संभव उनकी सहायता की जायेगी।
मौके पर अंजनवा गांव के बिपीन बास्के, सरिता बास्के, गायत्री कुमारी, दुलियाक्रम गांव से चंचला कुमारी प्रीति कुमारी, मो. मुनीम, मनीलाल मुर्मु, खोरो गांव से मुस्कान कुमारी, तिसरी चाइल्ड लाइन से अमर कुमार पाठक, सुकमती बास्के, रेजिना हांसदा, अब्राहम टुडू, कौशल्या कुमारी, अंशुमन सिन्हा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।