आवास के नाम पर महिला से छः हजार की ठगी
- ब्लॉक का अधिकारी बताकर महिला से लिये 6 हजार रूपये
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के चोरनीतरी गांव के गृहणी महिला देवंती देवी से मुख्यालय के अधिकारी बनकर सामने से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर छः हजार रुपया ठगने का मामला सामने आया है। महिला से मुख्यालय में बुलाकर पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया। जब घंटो देर नही आया तो देवंती देवी आवास के नाम पर ठगने की बात लोगांे को बताया।
बताया जाता है कि ठगी करने वाला व्यक्ति पहले फोन से संपर्क कर कहा कि आपके नाम पर सरकारी आवास दो लाख चालीस हजार का आया है। इसके लिये आपको मुख्यालय आधार कार्ड, बैंक पासबुक वगैरह लेकर आने को कहा गया। साथ ही आठ हजार की मांग की गई। पैसा नही होने के स्थिति में 6 हजार में तय हुआ। फोन करने वाला स्वयं को ब्लॉक का अधिकारी बता रहा था। जब महिला मुख्यालय पहुंची तो उक्त व्यक्ति ने पहले पैसा लिया और फोन आने का बहाना बनाकर वहां से निकल गया। महिला से छः हजार रुपये ठगी करने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।