LatestNewsझारखण्डराँची

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को किया संबोधित

  • कहा 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक चलेगा ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’
  • कहा कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लिया है निर्णय

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को राज्यवासियों को संबोधित करते हुए झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक बताया है। कहा कि झारखण्ड एक गरीब राज्य है ऐसे में सरकार की शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय। जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि 22 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से 29 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक झारखंड में ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ चलाया जायेगा। जिसका सभी के द्वारा अनुपालन करना अनिवार्य है। जिससे कोविड 19 के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके।

कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी। भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे। कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकता है। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर न निकलें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons