LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत गिरिडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

  • तेलोडीह में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य रूप से स्वागत
  • पूर्व मंत्री स्व0 सब्बा अहमद के परिजनों से मिले सीएम, जताई शोक संवेदना

गिरिडीह। खतियानी जोहार यात्रा के तहत सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार की देर शाम को गिरिडीह पहुंचे। कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम श्री सोरेन सड़क मार्ग से गिरिडीह के खोरीमहुआ, जमुआ होते हुए सदर प्रखंड के तेलोडीह पहुंचे। जहां स्थानीय मुखिया सहित झामुमो कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान ठंड के बावजूद स्कूली बच्चियां सीएम के स्वागत में कतारबद्ध तरीके से खड़ी थी। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद का लोगों ने पुष्प गुच्छ व हरा गमछा देकर स्वागत किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कड़ाके की ठंड में इतनी रात तक इंतिजार करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच जाकर स्वयं जनता की समस्याओं से अवगत हो रहे है र उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशीश कर रहे है।

तेलोडीह से निकलने के बाद सीएम विधायकों के साथ एकत्रित बिहार सरकार के कद्दावर नेता रहे स्व0 सब्बा अहमद के मोहनपुर स्थित आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्व0 अहमद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

इसके बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे जहां पार्टी नेताओं व वार्ड पार्षदों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने सभी पार्टी नेताओं व कायकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत सिंह पप्पु, शहनवाज अंसारी, सईद अख्तर, पार्षद सुमित कुमार, पार्षद बुलंद अख्तर, शेफ अली गुड्डु सहित कई झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons