सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के साथ चीफ जस्टिस पहुंचे गिरिडीह
- जस्टिस ने गिरिडीह न्यायिक गतिविधि की ली जानकारी
गिरिडीह। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर साह और झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश रविरंजन रविवार को गिरिडीह पहुंचे। देवघर से रांची लौटने के क्रम में दोनों न्यायधीश कुछ पल के लिए गिरिडीह में रुके। जहां परिषदन भवन में जस्टिस एमआर साह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दोनों को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सदर एसडीएम विशालदीप खालको, एएसपी हरीश बिन जमा और डीएसपी संजय राणा, एसएसपीओ अनिल सिंह समेत कई अधिकारियांे ने दोनो न्यायाधीश को बुके देकर स्वागत किया।
परिषदन भवन महज दस मिनट के लिए रुके दोनांे न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा से गिरिडीह के न्यायिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही अनावश्यक मुकदमों को लोक अदालत के जरिए खत्म करने का सुझाव देते हुए कहा की लोक अदालत को ओर अधिक प्रचलित करना हैं। जिससे निचली अदालतों और पक्षकारों पर अनावश्यक बोझ न पड़े।