LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

चीफ जस्टिस और जस्टिस पहुंचे गिरिडीह, गिरिडीह कोर्ट के जर्जर भवन का किया निरीक्षण, डीडीसी और कार्यपालक अभियंता लगाया फटकार, कहा कोई हादसा होने के बाद टूटेगा नींद

गिरिडीहः
राज्य के मुख्य न्यायधीश रविरंजन और हाईकोर्ट के जज कमलेदव प्रसाद बुधवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान चीफ जस्टिस और जस्टिस कमलदेव प्रसाद का स्वागत गिरिडीह व्यवहार न्यायलय में प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा, एसपी अमित रेणु, डीडीसी शशिभूषण मेहरा समेत गिरिडीह के न्यायिक अधिकारियों ने बुके देकर किया। तो व्यवहार न्यायलय परिसर में ही मुख्य न्यायधीश को गाॅड आॅफ आॅनर्र भी दिया। मौके पर मुख्य न्यायधीश के साथ जस्टिस कमलदेव प्रसाद ने कोर्ट परिसर में कई फलदार आम और अमरुद के पौधे भी लगाए। इस दौरान अधिवक्ताआंे ने मुख्य न्यायधीश को भगवान पाश्र्वनाथ की मूर्ति देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य न्यायधीश ने पूरे कोर्ट का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। मुख्य न्यायधीश सुरक्षा व्यवस्था से तो संतुष्ट दिखे। लेकिन गिरिडीह कोर्ट के अधिकांश बिल्डिंगो के हालत देख नाराज भी खूब हुए।

मध्यस्थता केन्द्र के जर्जर छत्त और दुसरे कई और बिल्डिंग को देख चीफ जस्टिस ने डीडीसी शशिभूषण मेहरा और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हरीचन्द्र चाकीदिघी को बुलाया। और एक साथ उन सभी जर्जर भवन के हालात दिखाने के साथ दोनों अधिकारियों को जमकर डांटा। और इसका कारण पूछते हुए कहा कि आंख बंद कर कोर्ट के भवन के गिरने का इंतजार नहीं करे। वैसे चीफ जस्टिस के डांट के दौरान ही भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कुछ हिम्मत दिखाते हुए कहा कि मध्यस्थता केन्द्र के बिल्डिंग के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर चीफ जस्टिस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोई बड़ी घटना होगी। इसके बाद जिले के पदाधिकारियों की नींद टूटेगी। मौके पर चीफ जस्टिस ने डीडीसी और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वक्त रहते जर्जर भवनों के मरम्मति का कड़ा निर्देश दिया। वैसे कोर्ट के जर्जर भवनों के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों और छायाकारों को दूर ही रखा गया था।


इस बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा पचंबा के जरीडीह में कोर्ट के नए प्रस्तावित भवनों का निरीक्षण करने भी गए। जिसे कुछ दिनों पहले प्रशासन ने इलाके के भूमाफियाओं से मुक्त कराया था। चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस कमलदेव प्रसाद, जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा समेत कई न्यायिक पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी इस दौरान कोर्ट के प्रस्तावित भवन के चिन्हित प्लाॅट जरीडीह पहुंचे थे। सूनसान इलाके मंे प्रस्तावित भवन के प्लाॅट का इस निरीक्षण किया। और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons