मारवाड़ी युवा मंच का चाौथा वाटर कुलर का हुआ शुभारंभ
जल ही जीवन है – गिरधारी
कोडरमा। झुमरी तिलैया मारवाड़ी युवा मंच युवा शाखा अमृतधारा के तहत चाौथा वाटर कूलर का शुभारंभ सोमवार को स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हुआ। प्रदत स्व. सावित्री देवी एवं स्व. श्रीकृष्ण सोमानी की स्मृति में वाटर कूलर का शुभारंभ गिरधारी सोमानी ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा समय-समय पर मानव के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए भी घरों की छत एवं कई स्थलों पर पानी लगाने का कार्य किया जाता है।
संदीप हिसारिया ने बताया कि पूरे झारखंड में ऐसे 150 वाटर कूलर संचालित हो रहे हैं। जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के किशन संघई, श्यामसुंदर सिंघानिया, प्रदीप केडिया, संजय शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, डॉक्टर विनय सिन्हा, निवर्तमान वार्ड पार्षद नीलू सिंह ने कहां कि मानवता के लिए जो कार्य मारवाड़ी युवा मंच कर रही है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। इस गर्मी में अमृतधारा के तहत वाटर कूलर से ठंडा पानी मिलेगा।
मौके पर मंच के अध्यक्ष सह झारखंड प्रान्तीय सयोजक अमृत धारा संदीप हिसारिया सचिव उमंग अग्रवाल ने गिरधारी सोमानी व अनुराग सोमानी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहां की स्टेशन काली मंदिर हनुमान मंदिर राजगढ़िया मोड़ तथा व्यवहार न्यायालय में वाटर कूलर लगाया गया है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड़, हिमांशु केडिया, अरविंद चैधरी, मनोज पिलानिया, संजय छाबड़ा, नवीन संघई, मनीष पेड़ीवाल, आशीष शर्मा, अजय शर्मा, शशि भूषण प्रसाद, आशीष जोशी, प्रतीक पारीक, चेतन पारीक, शालिग्राम पांडे, नागेंद्र पांडे, सतपाल सलूजा, मनोज भदानी, विपुल चैधरी, पंकज केसरी आदि उपस्थित थे।