LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डुब्बा व रंगमटिया जंगल में संचालित अवैध पत्थर व ढिबरा खदान में छापेमारी

जेसीबी से की गई डोजरिंग, करीब दो घंटे चली कार्रवाई

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के झारखंड-बिहार सीमा के थानसिंगडीह पंचायत के डुब्बा व रंगमटिया जंगल में पत्थर व ढिबरा खदान व खंता में शुक्रवार दोपहर को छापेमारी कर जेसीबी से डोजरिंग किया गया। जिसका नेतृत्व वनपाल जयप्रकाश यादव कर रहे थे।

बताया जाता है कि उच्च अधिकारी के निर्देश पर वनपाल ने दर्जनों उपवन परिसर पदाधिकारी के टीम व लोकाय पुलिस के सहयोग से छापेमारी दल के द्वारा डुब्बा जंगल में दो घंटा तक बैरल पत्थर व ढिबरा के खंता को ध्वस्त किया गया। इसके पश्चात रंगमटिया जंगल मंे स्थित जटाहि पहाड़ी में ढिबरा उत्खनन के खन्ता व खदान को मिट्टी से भर दिया गया। बता दंे कि प्रखंड के बरवाडीह, भीता, सेवाटांड़, पंचरुखी आदि कई वनभुमी में ढिबरा का अवैध उत्खनन पुलिस व वनविभाग के कार्रवाई के बाद भी बदस्तूर जारी है। उक्त खदान में स्थानीय मजदूरों द्वारा उत्खनन कर ढिबरा निकाला जाता है।

छापेमारी दल में एसआइ एस राय, पवन विश्वकर्मा, नीरज पांडेय, रवि कुमार, रविश कुमार, सुनील हेम्ब्रोम, पप्पू शर्मा, पवन चैधरी, पवन वर्मा, पावेंद्र गुप्ता, शमशेर अंसारी, राजेन्द्र प्रसाद, बमशंकर वर्मा सहित दर्जनों वनकर्मी थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons