LatestNewsदेशमहाराष्ट्र

चंदा कोचर के पति को ईडी ने किया गिरफतार

मुंबई। मनी लांड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइसीआइसीआइ बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक कोचर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व चंदा कोचर और दीपक कोचर के स्वामित्व वाली कंपनियों की 78 करोड़ की परिसंपत्तियों को भी जब्त किया जा चुका है। ईडी ने वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक लोन देने में कथित अनियमितताओं और मनी लांड्रिंग के मामले में जांच के बाद यह कदम उठाया गया है।

ये है मामला

विडियोकॉन ग्रुप ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन की उक्त राशि को विडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने 64 करोड़ रुपये न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिए थे। मामले में ईडी ने चंदा कोचर के देवर से भी पूछताछ की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons