LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया दुकानदारों के बीच तिरंगा का वितरण

गिरिडीह। हर घर तिरंगा अभियान के अंतिम चरण में हर घर और हर हाथ तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने का जिम्मा गिरिडीह चौंबर ऑफ कॉमर्स ने भी उठाया। इसी क्रम में गिरिडीह चौंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला के नेतृत्व में गुरुवार को चौंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप अग्रवाल, राकेश मोदी, मनोज संघई, विकाश खेतान, विकास मोदी और अशोक अग्रवाल ने शहर के कई दुकानदारों के बीच निःशुल्क राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया और सभी दुकानदारों से अपील की कि वो अपने दुकानों और घरों में 15 अगस्त तक तिरंगा फहराए। जिससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके। सचिव के नेतृत्व में ही शहर के टॉवर चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक के दुकानदारों के बीच तिरंगा का वितरण किया गया। इस दौरान करीब तीन सौ से अधिक दुकानदारों को झंडा उपलब्ध कराया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons