LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह कार्मेल की छात्रा रिया ने विज्ञान संकाय में 89.25 अंक हासिल कर रही टाॅपर, तो वाणिज्य में अनुराग को मिले 90.25 अंक

गिरिडीहः
आईसीएससी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हुआ। आईसीएससी बोर्ड के गिरिडीह के इकलौते स्कूल कार्मेल स्कूल के दोनों कक्षाओं के छात्रों का परिणाम काफी बेहतर रहा। 12वीं के सांईस संकाय में जहां छात्राओं ने बाजी मारी। तो वहीं इसी कक्षा में वाणिज्य संकाय में छात्रों ने 90.25 प्रतिशत अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्कूल के छात्रों में खुशी भी देखी गई। यह अलग बात रहा कि कोरोना काल में करीब दो सालों से बंद चल रहे स्कूल ने सफल छात्रों का उत्साह फीका कर दिया। लेकिन सफल छात्रों के घर पर उनके अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। स्कूल से जारी परिणाम के अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान संकाय में स्कूल की छात्रा और शहर के बुलाकी रोड की रिया शर्मा ने जहां 89.25 प्रतिशत अंक हासिल की। वहीं इसी संकाय में श्रेया शर्मा 88.5 अंक हासिल कर दुसरे स्थान पर रही। जबकि 12वीं के वाणिज्य संकाय में ही अनुराग सिंह ने 90.25 अंक हासिल कर पूरे स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया। तो दुसरे स्थान पर 86 प्रतिशत अंक लाकर खुशी जैन रही। इधर विज्ञान संकाय में 89.25 अंक लाने वाली छात्रा रिया शर्मा के घर में परिवार के सदस्यों के बीच उत्साह रहा। परिवार में मां-पिता के साथ घर के अन्य सदस्यों में भी रिया के इस सफलता को लेकर खुशी रही। इस दौरान मां-पिता ने बेटी को उसकी सफलता पर आशीर्वाद तो दिया ही। साथ ही मिठाई खिलाकर उसका उत्साह भी बढ़ाया। वैसे कार्मेल स्कूल में 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य विषय में सफलता हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 26 के करीब रही। लेकिन रिया और श्रेया शर्मा की सफलता पर स्कूल प्रबंधन भी काफी उत्साहित है।


जारी लिस्ट के अनुसार आईसीएसी के 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के छात्र गगनदीप ने सबसे अधिक 97.4 अंक हासिल कर क्लाॅस टाॅपर बने। तो मो. सलमान हुसैन और श्रुति श्रा ने भी 97-97 अंक हासिल किया। इसके बाद करीब 44 छात्रों ने भी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons