चैती दुर्गा पूजा की तैयारी को ले हुई बैठक, आय व्यय का रखा गया ब्यौरा
- इस वर्ष भी भव्य रूप से पूजा का आयोजन करने का लिया गया निर्णय
गिरिडीह। चैती दुर्गा पूजा के सफल संचालन को लेकर गावां काली मंडा मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पूर्व मुखिया अनुरूपा देवी की अध्यक्षता व ललित पांडेय के संचालन में एक बैठक हुई। बैठक में धूमधाम से चैती दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं पिछले वर्ष हुए पूजा का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में पूर्व के संकल्प प्रस्तावों को भी सर्वसम्मति से उपस्थित लोगों के बीच संपुष्टि किया गया। साथ ही पूजा को लेकर सहयोग राशि कलेक्शन करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाद में पूजा शृंगार को लेकर धन राशि एकीकृत करने पर भी रणनीति बनाई गई।
बैठक में अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान दास बरनवाल, सुधीर सिंह, साधु महराज, राजेंद्र बरनवाल, बीरेंद्र चौधरी, बिरजू राणा, अरुण पांडेय, मंटू सिंह, गौतम चौधरी, बृजनंदन पांडेय व टिंकू सिंह समेत कई उपस्थित थे।