केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अध्यक्षता में गिरिडीह में दो सालों बाद हुआ दिशा की बैठक, स्वास्थ विभाग को दुरुस्त करने का दिया गया निर्देश
शिकायतों के बाद गुस्साई केन्द्रीय मंत्री कहा योजना वक्त पर नहीं हो रहा पूरा तो ठेकेदार पर हो कार्रवाई
सबसे अधिक पीएचईडी के योजना में, तो दुसरा समाज कल्याण विभाग को लेकर मिली शिकायत
गिरिडीहः
जिला विकास समन्वंय समिति दिशा की बैठक शनिवार को नगर भवन में हुआ। कोरोना के कारण दो सालों बाद हुए गिरिडीह में दिशा की बैठक की अध्यक्षता दिशा की साल 2021 की चैयरमेन और केन्द्रीय राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने की। तो बैठक में गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चैधरी, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, जमुआ विधायक केदार हाजरा के अलावे डीसी राहुल सिन्हा और जिला पर्षद अध्यक्ष राकेश महतो समेत कई पंचायत प्रतिनिधी और अधिकारी शामिल हुए। पांच घंटे से अधिक देर तक चले बैठक में तमाम विभागों के योजनाओं की समीक्षा किया गया। तो जिला पर्षद अध्यक्ष महतो और सदर प्रखंड के पंचायत प्रमुखोें ने बैठक के दौरान कई विभागों का शिकायत भी किया। जिसमें पीएचईडी के योजनाओं को लेकर सबसे अधिक शिकायत हुआ। तो समाज कल्याण विभाग को लेकर भी जिप अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में शिकायत करते हुए कहा कि सुकन्या योजना के लाभुकों को सही तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिप अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन योजना का हाल गिरिडीह में बेहद खराब है। अधिकारियांे की लापरवाही के कारण पीएचईडी के अधिकारी योजनाओं पर ध्यान नहीं दे रहे। इसका सीधा फायदा पीएचईडी के ठेकेदारों द्वारा उठाया जा रहा है। संवेदक जैसे-तैसे योजना को पूरा कर अपना भुगतान निकाल ले रहे है। तो ग्रामीणों के कड़वे शब्दों से पंचायत प्रतिनिधियों को सुनना पड़ रहा है।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग को लेकर बगोदर विधायक विनोद सिंह ने शिकायत किया तो समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम ने जिले में सिर्फ तीन सीडिपीओ होने का रोना रोते हुए कहा कि मैनपावर की कमी के कारण ऐसा हो रहा है।
स्वास्थ विभाग की समीक्षा हुई, जिसमें कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कई महत्पूर्ण बातें की। लेकिन यहां भी चिकित्सकों का कमी रोड़े आया। तो राज्य मंत्री ने डीसी और सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा को प्रखंडो के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों में रोटेशन के आधार पर ड्यूटी कराने का निर्देश दी। साथ ही कहा कि आॅक्सीजन प्लांट तैयार है तो उसे और दुरुस्त कर एक बार ट्रायल करें। जिसे वक्त पर सदर अस्पताल के वार्डो में आॅक्सीजन का सप्लाॅय हो सके। बैठक में जनप्रतिनिधियों के बीच से आएं शिकायत पर राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि फांकीबाजी नहीं चलेगी। हर हाल में योजना को वक्त पर पूरा करना होगा। ठेकेदार अगर वक्त पर योजना को पूरा नहीं कर पा रहे है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो।