केन्द्र सरकार ने एक बार फिर जनता को दी राहत, पेट्रोल व डीजल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी
- पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए हुआ सस्ता
- गैस सिलेंडर पर भी 200 रूपये सब्सिडी देने का किया ऐलान
दिल्ली। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती किमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर आम जनता को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। जिससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए कम हो जायेगी। साथ ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
Please follow and like us: