444 दिनों के बाद पटरी पर लौटी कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
हफ्ते में चार दिन ही होगा परिचालन
कोडरमा। कोडरमा के रास्ते चलने वाली कोलकता जम्मुतवी एक्सप्रेस 444 दिनों के लंबे इंतजार के बाद पटरी पर लौट आयी। मंगलवार की संध्या को उक्त ट्रेन अपने निर्धारित समय से 14 मिनट विलंब से कोडरमा पहुंची। कोडरमा से इसमें 40 यात्री सवार हुए। बताया गया कि रेलवे ने इस ट्रेन के फेरे कम कर दिए हैं। पहले हर दिन चलने वाली ट्रेन अब सप्ताह में चार दिन ही चलेगी। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में पहले दिन से ही यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही और पूरी ट्रेन खचाखच भरकर चली। कोलकाता से खुली ट्रेन पहले ही लगभग भर चुकी थी। कोडरमा से कुल 40 यात्री सवार हुए। यात्रियों ने जहां ट्रेन चलने से खुशी जाहिर की वहीं फेरे में कटौती पर नाराजगी भी जताई। यात्रियों का कहना था कि इस रूट से जम्मू जाने के लिए इकलौती ट्रेन है, जिसमें सालों भर वेटिंग रहती है। बावजूद फेरे कम करना यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाएगा।
नवरात्र में वैष्णोदेवी जानेवाले तीर्थयात्री बुक कराने लगे टिकट
इस वर्ष सात अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होगी। सात से 15 अक्टूबर के बीच नवरात्रि को लेकर अभी से ही वैष्णोदेवी जानेवाले यात्रियों ने टिकटों की बुकिग शुरू कर दी है। इस वर्ष से पहले की तरह कोडरमा से जम्मूतवी के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है। वापसी में जम्मूतवी से कोलकाता के लिए 10 जून से ट्रेन चलेगी। वापसी की ट्रेन में टिकट को लेकर मारामारी जैसी स्थिति नहीं है। पर जम्मू जानेवाली ट्रेन में अगले कई दिनों तक वेटिंग लिस्ट है। तत्काल टिकट की मांग भी बढ़ गई है। यात्रियों को इस ट्रेन में प्रीमियम तत्काल कोटे से भी टिकट बुकिग की अनुमति दी गई है।